छोटे बच्चों के लिए सांस्कृतिक मंच माँ की गोदी के समान है – डाॅ. मुन्ना लाल देवदास 

गरियाबंद : एक्टिव कीड्स एकेडमी- इंग्लिश मीडियम स्कूल कौन्दकेरा के छोटे- छोटे बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्तीन मंदिर प्रांगण में बहुत सुंदर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने मंचीय उदबोधन देते हुए कहा कि छोटे छोटे बच्चों के लिए सांस्कृतिक मंच माँ की गोदी के समान है ।

जिस प्रकार बच्चा अपनी माँ की गोदी में रहकर जीवन जीने की कला सीखता है , ठीक उसी प्रकार से सांस्कृतिक मंचों में वह माँ की गोदी में सीखे हुए संस्कार की अभिव्यक्ति देता है। मंचों के माध्यम से ही बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा में निखार आता है। इसलिए हर माँ बाप को अपने बच्चों को बचपन में ही अच्छी शिक्षा दीक्षा देनी चाहिए। ताकि आगे चलकर वह देश का अच्छा नागरिक बन सके। डाॅ देवदास ने बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने हिन्दी और छत्तीसगढी़ में देश भक्ति गीत ,राजगीत, पर्यावरण संरक्षण , के साथ साथ छत्तीसगढी़ करमा, सुआ ददरिया, पंथी, राऊत नाच आदि में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जुड़वा बहनों ने अपने युगल नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए ग्रामवासियों और पालक समिति के पदाधिकारियों की अंतिम तक उपस्थिति रही। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि थे सांसद प्रतिनिधि मकसूदन राम साहू, उपसरपंच संतोष साहू, पालक समिति अध्यक्ष इंदरमन साहू

उपाध्यक्ष श्रीमती भोजलता सेन, सचिव डिगेश साहू, दूजलाल साहु, पी आर साहू प्रधान पाठक, दुष्यंत कुमार वर्मा व्याख्याता, रुपलाल साहू शिक्षक, उमाकांत, बलराम सेन सर, ओमकार साहू और पत्रकार तामेश्वर साहू आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को सजाने संवारने में एक्टिव कीड्स एकेडमी के श्रीमती गीता साहू, कु भारती साहू, धनेश्वरी, डिगेश्वरी , कीर्ति मैडम एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन एकेडमी के फाउंडर कमल साहू द्वारा किया गया।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।