*भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ने कहा “अटल संकल्प पत्र” से होगा पाटन का चौमुखी विकास, वोट करने की अपील ,डोर टू डोर प्रचार, बैठकों का दौर जारी*
पाटन : नगर पंचायत पाटन के अधिकृत प्रत्याशी अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले जी… पूरे 15 वार्ड के नगर पंचायत पाटन पार्षद प्रत्याशी वार्ड वार पार्षद प्रत्याशी के साथ सभी देव तुल्य जनता मतदाता के घरों में जा जाकर, अपने 5 साल का घोषणा पत्र जिसे भाजपा ने “पाटन नगरीय निकाय चुनाव 2025 अटल संकल्प पत्र” के रूप में नगर पंचायत पाटन चुनाव में जीत के बाद अपने संकल्प को लेकर जनता के बीच सभी नगर पंचायत के 15 वार्डो में जाकर अपने संकल्प को जनता के बीच रख रहे हैं…

भाजपा के मोदी की गारंटी एवं विष्णु देव साय के सुशासन को भी बता रहे हैं कि,किस तरह हमारी सरकार विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में बनने के बाद मोदी के गारंटी के तहत किए वादे पूरे कर रहे है, जिसमें महतारी वंदन योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1000/रुपए देने की बात या किसानों को 3100 रूपये प्रति क्विंटल में 21 क्विंटल धान की खरीदी की बात हो….
हमारी सरकार अभी नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद भूमिहीन परिवार को 10 हजार रुपए सालाना देने की बात कही, और जिन महिलाओं का महतारी वंदन योजना में नाम छूट गया है ,या नहीं मिल पा रहा है या नई विवाहित महिलाओं को फिर से महतारी वंदन योजना में फिर से पंजीकृत करने की बात की …

वहीं नगरीय निकाय चुनाव के बाद हमारी सरकार प्रधानमंत्री आवाज योजना 2.0 के तहत और भी आवास स्वीकृत की जायेगी।नगरीय निकाय चुनाव अटल संकल्प में विशेष रूप से,नगर पंचायत पाटन में पानी समस्या को देखते हुए, अभी सुबह एक ही समय में जल आपूर्ति की जाती है लेकिन केंद्र,राज्य अब स्थानीय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर ,नगर में सुबह ,शाम जल आपूर्ति की जायेगी…
अटल संकल्प पत्र में प्रमुख रूप से भूमिहीन परिवार को अपना पट्टे देने की बात हो, या फुटकर व्यापारियों के लिए निर्मित व्यवसायिक परिसर का शीघ्र आबंटन करने की बात हो प्रमुख रूप से रख रहे हैं, भाजपा का अटल संकल्प पत्र पढ़ने की अपील के साथ नगर पंचायत पाटन के सभी 15 वार्ड के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी को जिताने के साथ में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील कर रहे है।