3 करोड़ रुपय की दी वसूली की धमकी, थाने में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला?

रायपुर : फर्जी कांट्रेक्ट पेपर में डायरेक्टरों के नकली हस्ताक्षर कर बदनाम करने की धमकी देकर 3 करोड़ रुपये की रैनसम वसूली का मामला सामने आया है। न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अवंति विहार निवासी अरविंद अग्रवाल (53) ने कल देर रात रिपोर्ट दर्ज कराया।

जिसके अनुसार 14 साल पहले अनिल चोपड़ा (63) अरविंद अग्रवाल की फर्म सन एंड सन इंफ्रामेटिक प्रालि. में डायरेक्टर थे। फर्म का आफिस पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में स्थित है। अनिल ने फर्म से इस्तीफा देकर अरविंद के नाम से नकली कांट्रेक्ट पेपर तैयार कराया। उसमें अरविंद और सन एंड सन फर्म के दूसरे सभी डायरेक्टरों के भी नकली  हस्ताक्षर किए। और स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम में RTI के तहत उपयोग कर मूल फर्म को बदनाम करने की धमकी दी। अरविंद अग्रवाल को नोटिस भेजा गया और 3 करोड़ रूपये की डिमांड की है । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420,467,468,471 का अपराध दर्ज कर लिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।