गौतम बंजारे सारंगढ

एंकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिले के जशपुर मेला देखने आये युवक का हुआ सडक हादसा युवक का पैर टुटा बताया जा रहा की दो बाइकों में आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक जशपुर की ओर से जा रही थी और वही दूसरा बाइक उलखर की ओर से जशपुर की ओर जा रहा था जहाँ गंतुली के पहले मोडान के पास दोनों बाइक मे टक्कर हो गई टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क लोगो से भर गया स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सड़क से उठाया और एंबुलेंस तथा डायल 112 को सूचना दी। वही इस घटना मे एक बाइक सवार युवक कृष्णा यादव बसंतपुर ( डभरा ) का बताया जा रहा है जिसके पैर मे गंभीर चोट आई हैँ प्राथमिक दृष्टि से पैर टूटने की खबर हैँ वही दूसरा बाइक सवार युवक बरभाठा का बताया जा रहा है जिन्हे हलकी फुलकी चोटे आई हैँ फिलहाल हादसा मे बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैँ
सावधान दुर्घटना से देर भली,,, धीमा चलाये सुरक्षित घर जाए
छत्तीसगढ़ 24 नन्यूज़ की टीम हर सड़क दुर्घटना पर आमजन से अपील करता है की आपका जीवन अनमोल है इसे लापरवाही, नशे, और तेजरफ़्तार जैसे जोखिम भरे ड्राइव ना करें हैँ इसलिए कहा गया है दुर्घटना से देर भली, धीमा चलाये सुरक्षित घर जाए साथ ही जशपुर मे मेला हो रहा इससे इस रास्ते पर लोगो का आवागमन काफी ज्यादा हैँ और सक्रिय सड़क और मोडान भरा हैँ राहगीर सतर्क हो होकर सुरक्षित वहांन चलाये




