कोरबा : सड़क हादसे में 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके है, जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। 25 लोग छोटा हाथी वाहन में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम से वापिस पेंड्रा लौट रहे थे, इस दौरान चालक की लापरवाही से छोटा हाथी वाहन पुल के नीचे गिर गया, जिससे 15 लोग घायल हो गए हैं। “डायल 112” की सहायता से सभी को पसान के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
यह घटना पसान से 3 किलोमीटर दूर पर हुई है। चालक की लापरवाहीपूर्वक अनियंत्रित होकर वाहन पुल के नीचे गिर गया, जिसमे 15 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पेंड्रा से 25 लोग छोटा हाथी में सवार होकर पसान गांव में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। वापसी के दौरान चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और यह बड़ा दुर्घटना घट गई।
राहगीरों ने लोगों की चीख पुकार सुनकर हादसे की जानकारी “डायल 112” की टीम को दी, जहां मौके पर पहुंचे 112 के कर्मचारी आरक्षक सेतराम और चालक कौशल दास तत्काल घायलों को पसान स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार अभी जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पसान थाना में पदस्थ उप निरीक्षक अजयदान लाकड़ा पसान उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों से घटनाक्रम की जानकारी ली।
आपको बता दे की इस हादसे में रामून भाई 50 (वर्ष) दोसरिया पसान निवासी, भगवती बाई 52(वर्ष) पेंड्रा निवासी, शकुंत कुमार 48(वर्ष) पेंड्रा निवासी, अनंत सिंह 38 (वर्ष) पेंड्रा निवासी, उर्मिला बाई 36 (वर्ष) पेंड्रा निवासी, जयराम ठाकरे 30 (वर्ष) पेंड्रा निवासी, तीज कुंवर 60 (वर्ष) पेंड्रा, गीता बाई 45 (वर्ष) , मंगली बाई 65 (वर्ष) सभी घायल हैं, जिसमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।