रायपुर : बेटी के घर से लौट रहे पिता को कार ने ठोकर मार दी। बतादे की विश्राम सिंह वर्मा सुन्दर नगर से अपनी बेटी के घर से खाना खाकर सुजुकी बाइक क्रमांक CG 04 MJ 1243 से वापस अपने घर लौट रहा था।
तभी अनुपम गार्डन चौक के पास पहुंचा ही था की आजाद चौक तरफ से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक CG 04 NE 7667 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए उनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे विश्राम सिंह वर्मा बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इस हादसे में विश्राम सिंह वर्मा घायल हो गए है ,बताया जा रहा है की उनके पैर में चोट लगी है।