बेरोजगारों से ठगी करके पिता हुआ गिरफ्तार, बेटा हुआ फरार

रायगढ़ : NTPC में नौकरी दिलाने के नाम पर बाप और बेटा दोनों ने मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। नगद व ऑनलाईन रुपये लेने के बाद न तो नौकरी लगाए और न पीड़ित के रुपये वापस किए। ऐसे में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। यह मामला जूटमिल पुलिस थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झलमला का रहने वाला कर्मवीर सिंह 31 वर्षीय नौकरी की तालाश कर रहा  था। ऐसे में साल 2023 में पुसौर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम महलोई के सुदामा प्रधान से उसकी पहचान हुई। तब उसने NTPC में नौकरी लगवाने की बात कही। सुदमा व उसके पिता भरतलाल प्रधान ने उसके साथ धोखाधड़ी करने की साजिश रची और NTPC में नौकारी लगाने के नाम पर रुपये की मांग की।

तब कर्मवीर रुपये देने को तैयार हो गया, तो भरत प्रधान ने अपने पुत्र सुदामा के बैंक खाते में 2 अप्रैल 2023 को ऑनलाईन 1 लाख रुपये, 3 अप्रैल 2025 को 75 हजार रुपये, 8 अप्रैल 2025 को 1 लाख रुपये बैंक खाते में डलवाए। इसके अलावा कर्मवीर ने 75 हजार रुपये नगद भी दिए। इस तरह कर्मवीर ने कुल 3 लाख 50 हजार रुपये दिया, लेकिन कुछ माह बीत जाने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। तब कर्मवीर उन्हें नौकरी के लिए बोला, तो पिता-पुत्र टालमटोल करने लगे। इससे कर्मवीर को समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो चूका है। इस संबंध में जूटमिल पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने यह बताया कि इस मामले में अपराध दर्ज होने के बाद शीघ्र आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। उसमें से भरतलाल प्रधान को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है। उसके पुत्र सुदामा की तलाश की अभी भी जारी है। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।