राज्य सरकार का एक वर्ष पुर्ण होने पर सेवा सहकारी समिति मर्या.घुघुवा में किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम ।

पाटन – पाटन ब्लाक अंतर्गत सेवा सहकारी समिति घुघुवा सोसायटी में राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें आदरणीय किर्ती वर्मा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री सुरेश कुमार सोनकर अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति घुघुवा, श्री विष्णु सोनकर पुर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति घुघुवा, रमेश कुमार सोनकर, आपरेटर सेवा सहकारी समिति, राम-लखन सोनकर, नरसिंह शोरी, यदु सोनकर, आनंद सोनकर, खुबी राज सोनकर, नरोत्तम सोनकर,  इंदु सोनकर, राकेश सोनकर, कमलेश यादव, नेतराम सोनकर, हेमेंद्र शोरी, एवं अन्य किसान की उपस्थिति रहा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किर्ती वर्मा जी ने किसान को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाएं एवं फसल चक्रण जैसे  मिशन के बारे में बताया गया।

Advertisement

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।