JCB मशीन से हुआ कर्मचारी का सिर धड़ से अलग, पढ़े पूरी खबर

तमिलनाडु : तमिलनाडु के मदुरै शहर में शुक्रवार को अत्यंत दुखद घटना सामने आई। बतादे की यहां साथी मजदूरों की बड़ी गलती की वजह से एक कर्मचारी को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ गया । इरोड जिले का रहने वाला सतीश उर्फ ​​वीरनन ,विलंगुडी में एक 11 फुट गहरे गड्ढे की सफाई करते हुए गलती से मलबे में दब गया था।

वही इसके बाद उसके अन्य साथी कर्मचारियों ने उसे बचाने की हड़बड़ाहट में रेस्क्यू टीम बुलाने की बजाय JCB से खुदाई करना शुरू कर दिए। जिसके कारण गड्‍ढे में दबे सीतश का सिर धड़ से अलग हो गया।

वही घटना के बाद साइट इंजीनियर सिकंदर, साइट सुपरवाइजर बालू और JCB ऑपरेटर सुरेश पर लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया । बतादे की प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा  देने की घोषणा की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।