कर्मचारीयों को नहीं मिला 9 माह से मानदेय भुगतान, शासन प्रशासन मौन जिमेदार कौन

 ✍️Chhattisgarh 24 NEWS जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के धारा 17 के तहत जारी पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी कार्य का गठन 2014 में प्रारंभ किया गया मैदानी क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा 8048 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य ग्राम श्रोत व्यक्ति vrp vsa के सहायता से पूर्ण किया गया है

कर्मचारी एवम् वी आर पी वी एस ए का मानदेय भुगतान आज प्रयन्त तक नही मिला राज्य कार्यालय को छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई कर्मचारी महासंघ के द्वारा मानदेय भुगतान हेतु पत्र जारी किया गया लेकिन राज्य कार्यालय से कोई जानकारी कर्मचारी महासंघ को उपलब्ध नहीं दिया जा रहा है कर्मचारी महासंघ के द्वारा मानदेय भुगतान के संबंध में चर्चा हेतु 1 किरण प्रधान प्रदेश अध्यक्ष 2 रणवीर सिंह प्रदेश संरक्षक 3 हरीश प्रदेश सचिव 4 भंवर नागेश प्रदेश मीडिया सलाहकार पंचायत एवम् स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस बाबा से मुलाकात कर अपनी मांगे को रखी गई मंत्री जी के द्वारा आश्वाशन प्रदान किया गया

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।