बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, सभी जिलों में लगेगा हेल्थ मेला, 4 जून को मनाया जाएगा “दाई-बबा दिवस”

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने सुशासन तिहार के बाद अब दाई-बबा दिवस मनाएगे। बुजुर्गों तक स्वास्थ्य सेवाऍ पहुंचाने के लिए इस दिवस का आयोजन 4 जून को किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपसंचालक ने सभी जिलों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार सभी जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 4 जून को हेल्थ मेला (शिविर) का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य समाज में बुजुर्गों के सम्मान और सहभागिता के उद्देश्य से किया जा रहा है। वहीं मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों को दादा-दादी और नाना-नानी को स्वास्थ्य मेले में लाने के प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।