रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। बता दे की स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी है। जिसके चलते अब निजी स्कूल 16 जून से नहीं खुलेंगे।
वही प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल 16 जून से खुल जाएंगे। निजी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का नया आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है। अब निजी स्कूल को 20 जून से खोलने की तैयारी में है। वही इसे लेकर पालकों को मैसेज द्वारा जानकारी दी जा रही है। इधर सरकारी स्कूलों में 16 जून से प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा।
बता दे की स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी ने जानकारी दी की ,16 जून से पूरे प्रदेश में स्कूल का संचालन शुरू हो जाएगा। वही मंत्री ने प्रदेश में शिक्षा की बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया है ।