अंग्रेजी एवं देशी मसाला के साथ दुष्यंत सपहा गिरफ्तार

दुर्ग पाटन : जुआ सट्टा , अवैध शराब , गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अकुंश लगाने के इस अभियान के दौरान 42 नग अंग्रेजी एवं देशी मसाला के साथ दुष्यंत सपहा को पाटन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बतादे कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ . अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत साहू , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में जुआ सट्टा , अवैध शराब , गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अकुंश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहा है । …..शेष 👇 नीचे…

बता दे की पेट्रोलिंग के दौरान पतन पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सिकोला स्थित ठकुराईनटोला चौक में गुमटी में आरोपी दुष्यंत सपहा पिता हलथर सपहा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिकोला थाना पाटन जिला दुर्ग छ.ग. द्वारा ग्राम सिकोला स्थित ठकुराईनटोला चौक में अपने गुमटीनुमा दुकान में अंडा एवं मुर्गा बिक्री का कार्य करता है दुकान के आड़ में अवैध रूप से देशी मदिरा एवं अंग्रेजी मदिरा को अपने कब्जे में रखकर बिक्री कर रहा था ।.……शेष 👇 नीचे…

पाटन पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर गवाहों के समक्ष जुमला 42 नग पाव अंग्रेजी एवं देशी मसाला मदिरा एवं बिक्री का नगदी रकम 1550 / – जुमला कुल कीमती 6390 / – जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाया जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजकुमार लहरे , उपनिरीक्षक जे ० डी ० कुरैशी , आरक्षक 561 होमन साहू , 638 दिलेश्वर पठारे , का विशेष भूमिका रहा है क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है ।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।