दुर्ग : शिवनाथ नदी के हमरा एनीकट में एक प्रेमी जोड़े का शव मिला है । दोनों लाश एक-दूसरे से रस्सी में बंधी हुई मिली है बतादे की दुर्ग कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रितेश उर्फ रिकेश वर्मा के है,जो कि सुपेला मछली मार्केट इलाके का रहने वाला है। वहीं लड़की नाबालिग बताई जा रही है ।
बतादे कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। जब इस बारे में लड़की के घरवालों को पता चला तो उन्होंने लड़की को बिहार भिजवा दिया । बिहार से लड़की 30 मई को वापस लौटी । उसके बाद दोनों फिर से मिले थे । पर अब दोनों का शव नदी में मंदिर के किनारे मिला है ।
वही इस मामले में टीआई एसएन सिंह ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है । पर हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है । पुलिस जाँच में जुटी है , हलांकि विवेचना के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पाएगा । .