रायपुर : राजधानी रायपुर में सेजबहार इलाके की बिजली आज दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी। बिजली विभाग ने मरम्मत के नाम पर बिजली बंद रखने का फैसला लिया है। सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में लगभग 15 सौ परिवार निवास कर रहे है । पिछले कई दिनों से से कोई न कोई परेशानी का बहाना बनाकर बिजली विभाग दिन और रात में लगातार बिजली गुल कर कटौती कर रहा है । जिसके चलते लोगो बढ़ी दिक्कत हो रही है ।
भीषण गर्मी के चलते पिछले कई दिनों से लगातार सेजबहार इलाके में बिजली की कटौती होने से इस इलाके में निवासरत लोगो को काफी परेशानिया हो रही है। मुख्यता हाउसिंग बोर्ड स्थित कालोनी को गर्मी में बिजली बंद रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी में सुबह और शाम टंकी से पानी की आपूर्ति की जाती है। बिजली गुल रहने के कारण पाइप लाइन से पानी की धीमी रफ्तार होने से कई घरों के टैंक में पानी भर नहीं पाता है ।





