अण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही से शराबी और सटोरिया गिरफ्तार

संतोष देवांगन/दुर्ग अण्डा : थाना अण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही अवैध रूप से सट्टा आम जगह पर शराब पीने वाले 02 आरोपी गिरफतार खिलाने वाले 02 आरोपी गिरफतार एवं दिनांक 04.01.2023 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन में श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक महोदय ( ग्रामीण ) श्री अनंत साहू जिला दुर्ग एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पाटन श्री देवांश श्री राठौर के निर्देशानुसार थाना अण्डा क्षेत्र में जुआ , सट्टा , अवैध शराब गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहा है। ….शेष नीचे …👇…

उक्त कार्यवाही में थाना अण्डा पुलिस स्टाफ की भूमिका एवं योगदान सराहनीय रहा है । प्रकरण एवं आरोपियों का विवरण इस प्रकार से है। ….शेष नीचे …👇…

वही  04.01 . 2023 को दौरान अभियान के प्राप्त मुखबीर के सूचना घटना स्थल ग्राम जंजगिरी गौठान के पास तथा ग्राम निकुंम सार्वजनिक मंच के पास आम जगह पर आरोपीगणों द्वारा लोगों को रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी पर्ची लिखते हुये रेड एवं वैधानिक कार्यवाही किया गया । इसी प्रकार आम जगह रोड़ में सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले आरोपियों के विरूद्ध भी कार्यवाही किया गया है । आरोपियों का जुर्म जमानतीय होने से प्रकरण में आरोपियों को गिरफतार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।