रानीतराई :- शिव शक्ति केंद्र कौही में चुनाव प्रभारी निर्मल जैन(सरपंच रानीतराई) व धनराज साहू (पुर्व मंडल अध्यक्ष) एवं सहचुनाव प्रभारी योगेश्वर साहू(अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रानीतराई )की उपस्थिति में सर्व सहमति से डाक्टर संतोष कुमार साहू (संतोष मेडिकल स्टोर्स संचालक) को 194 का बुथ अध्यक्ष व सोहन लाल साहू को 193 का बुथ अध्यक्ष मनोनीत किया गया मनोनीत अध्यक्षों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएँ दी है ।