छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ -R :– जिला प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन दुर्ग के द्वारा खाल्सा पब्लिक स्कूल दुर्ग में स्वामी परमानंद मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल औन्सर- रानीतराई से कक्षा दसवीं में 92•83% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा कु. नूतन सिन्हा पिता श्री थानू राम सिन्हा को सील्ड और प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य नीलेश्वर मेश्राम उपस्थित रहे ।