गरियाबंद से (किरीट ठक्कर) : छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक-2022 का जिला स्तरीय एक दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आज सुबह स्थानीय गांधी मैदान एवं क्रीडा परिसर में शुभारम्भ हुआ, जिसमें पांचों विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय के 1400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपने पारंपरिक खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
छुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद घंटों में चोर सहित चोरी के रुपये बरामद, ग्राम कनसिंघी का हैं मामला
शुक्रवार को 0 से 18 , 18 से 40 वर्ष एवं 40 से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने प्रदेश के पारम्परिक खेल कबड्डी, रस्साकसी, बिल्लस, संखली, गिल्ली-डण्डा, फुगड़ी, बांटी, भंवरा और पिटठुल आदि 14 खेलों में अपने जौहर दिखाये। गांधी मैदान में महिला वर्ग के लिए एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीडा परिसर में पुरूष वर्ग खिलाडियों के बीच विकासखण्डवार व निकायवार प्रतियोगिता कराई गयी, जिसके लिए मैदान में अलग-अलग खेलों के लिए स्थल चिन्हांकित कर प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण स्तर पर कुल 14 विधाओं में 74 हजार खिलाड़ी भाग लिये, जिसमें से 1400 खिलाड़ी जिला स्तर पर चयनित हुये । इनमें से विजयी खिलाडी संभाग स्तर पर खेलने के लिए क्वालीफाई कर गए हैं।
महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
अथितियों ने महिलाओं के रस्सा कस्सी और कब्बडी खेल का आनन्द लिया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने मुख्य अतिथि के तौर पर सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाये देते हुये कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़िया सोच और परम्पराओं के पुनरुत्थान के विचार से एक नई पहल हुई है। इससे विलुप्त हो रहे ग्रामीण खेलों को पुनर्जीवन मिला है। उन्होंने कहा कि इन खेलों में महिलाओं को उत्साह और बिना झिझक के भाग लेते हुए देखकर आनन्द की अनुभूति हुई। उन्होंने इस शानदार खेल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की दूरदर्शी सोच और निर्णय को श्रेय देते हुए धन्यवाद दिया।
विजेता खिलाड़ी पुरुस्कृत हुये
अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र मेडल और पुरुस्कार वितरित किया। समापन समारोह में जनपद अध्यक्ष गरियाबंद श्रीमति लालिमा ठाकुर, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, नगर पालिका गरियाबंद के पार्षदगण, सबंधित अधिकारी कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि,कोच, बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी मौजूद थे।