रानीतराई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचातय बोरेन्दा के महिला समूह द्वारा किये जा रहे मछली पालन केंद्र एवं समुदायिक बाड़ी सहित अमृत सरोवर का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन मुकेश कोठारी के द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचातय बोरेन्दा के सरपंच श्री कमलेश वर्मा सहित महिला समूह बहनें एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
श्री कोठारी महिला समूह के बहनों से कुछ जानकारी लिए और चर्चा भी किए कि किस तरह से कार्य किया जा रहा है और किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है।