चरोदा : शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चरोदा के एस एम सी सदस्यों ने अपना समय और विचारों का आदान प्रदान कर अपना योगदान दिया।सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैलचित्रो पर माल्यार्पण व वंदना की गई तथा छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी गीत गाकर कार्यक्रम प्रारंभ की गई। प्रथम दिवस कार्यशाला मे श्रेष्ठ पालकत्व,पालको की सजगता विषय पर चर्चा हुई और दुलार कार्ड की मदद से सभी विषयो को सरलता से समझाने एवं समझने मे विशेष मदद मिली।
द्वितीय दिवस कार्यशाला मे एस एम सी की भूमिका एवं योगदान पर चर्चा की गई।स्कूल विकास योजना और हम एक आदर्श स्कूल कैसे बना सकते है?इस पर विचार विमर्श किया गया।दो दिनो मे विभिन्न मुद्दो जैसे नशा सेवन मे वृद्धि ,छात्रों के नैतिक एवं सर्वागीण विकास और मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग पर चर्चा की गई।
छात्रों मे व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रुचि कैसे बढा़ई जा सकती है,इस पर भी चर्चा की गई।एस एम सी अध्यक्ष रामकुमार साहू की घोषणा के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ कि एस एम सी द्वारा सभी अभिभावकों के लिए इसी प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा ताकि पालकगण जागरुक होकर और अधिक सक्रियता के साथ अपने जिम्मेदारियों का वहन कर सके।
प्रशिक्षक के रुप मे प्रधान पाठिका रेणु मोहंती जी,केशव साहू जी,सुश्री पारुल पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।इस कार्यक्रम मे एस एम सी अध्यक्ष रामकुमार साहू,उपाध्यक्ष धनेश्वरी सोनी,सेवकराम चंद्राकर,विनोद कुमार साहू,विष्णु प्रसाद साहू,हेमनाथ पटेल,कमलजीत कौर,हेमलता चंद्राकर,मनोज यादव,सिम्हाचलम,संजय कुमार,अनिता साहू,संतोषी पटेल,पंकज वर्मा,भागवत वर्मा,निर्मला यादव,मनीषा यादव ,शिक्षिका गितिका पटेल,तिग्गा मैम,नेहा देवांगन विशेष रुप से उपस्थित रहे।