दुर्ग : नगर पालिका कुम्हारी के अंतर्गत ग्राम परसदा वार्ड 16 एवं 12 में स्थित प्राथमिक शाला में आज शाला विकास समिति का गठन किया गया जहां सर्वसम्मति से डिकेंन साहू को अध्यक्ष नियुक्त किया गया वही उपाध्यक्ष करण साहू को बनाया गया है ।
इन दोनों के नियुक्ति पर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं वार्ड पार्षद युजेंद्र साहू, श्रीमती सती यादव, विधायक प्रतिनिधि राजेश यादव , सहित पालक गन, मुकेश साहू, जोहर लाल, भुनेश्वर ठाकुर ,लक्ष्मी साहू, मुकेशवरी साहू ,अनीता साहू ,गोविंद यादव ,कुमारी छाया, दू लेश्वरी साहू ,मेनका ठाकुर ,गुंजा साहू, यामिनी यादव ने हर्ष व्यक्त किया है।
वही स्कूल के प्रधान पाठक साहू जी एवं शिक्षक शुक्ला ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी एवं सबका स्वागत कर आभार व्यक्त किया।