दंतेवाड़ा : कलयुगी पिता ने की अपने डेढ़ माह के मासूम बच्चे की हत्या, पढ़े पूरी खबर

दंतेवाड़ा : जिले में बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत उपेट गांव से 21 मई को डेढ़ माह के नवजात बालक युग कश्यप के लापता होने की रिपोर्ट बच्चे के परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी। वही अब इसी घटना को लेकर पुलिस ने लापता बच्चे की हत्या पीछे उसके पिता के नाम का खुलासा किया है। दरअसल कलयुगी पिता इस बात से क्रुद्ध था कि शादी के बाद जल्दी वह बच्चे का पिता बन गया।

बतादे की कलयुगी पिता ने अपने मासूम बच्चे की हत्या करने के लिये यूट्यूब से देखकर प्लान तैयार किया। पहले तो उसने खुद अपने बच्चे को अगवा किया, उसके बाद गांव के बाहर एक पुलिया के नीचे अपने बच्चे को छिपा दिया। इसके बाद दूसरे दिन वंहा पहुँचकर बच्चे को पास के ही तालाब में फेंक कर मौत के हवाले कर दिया।

वही हत्यारे ने इतनी चालाकी से इस वारदात को अंजाम तक पहुंचाया की पुलिस को और ग्रामीणों को शक न हो इसलिए बच्चे के  गर्दन और कमर पर बंधा काला धागा को अपने ही घर के पास खेत मे फेंक दिया और एक मुर्गी को मारकर उसके खून को उसी धागे के आस पास डाल दिया। ताकि लोग ये समझें कि बच्चे को कोई जंगली जानवर उठाकर ले गया और मार उसे मार डाला। वही पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जप्त कर धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।