मानसून आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ राहत हेतु तैयारियों के लिए दिए निर्देश

दंतेवाड़ा : आगामी मानसून 2022 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत के संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में संबंधित विभाग एवं अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

बैठक में आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के लिए जिला व तहसील स्तर पर सेल तथा बाढ़ समिति का गठन किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे ने प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत के संबंध में सर्व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिला व तहसील स्तर पर स्थापित वर्षामापक यंत्रों का उचित रख-रखाव एवं जानकारी संकलित करने हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया जाये।

अधिकारी को पहुंचविहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति में पहुंच पाना संभव नहीं होगा, वहां पर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दवाईयां आदि संकलित कर उपलब्ध कराने को कहा। श्री कन्नौजे ने कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा को पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कुआं, हैण्डपम्प आदि में ब्लीचिंग पावडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बाढ़ से बचाव संबंधी जो भी उपकरण जिले में उपलब्ध हैं उनकी दुरूस्ती आदि कराकर उपयोग हेतु तैयार रखने के निर्देश नगर
सेना के अधिकारी को दिये। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति प्रायः नालियों के अवरूद्ध हो जाने के कारण होती है अतः स्थानीय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जावे कि संबंधित नगर पालिका अधिकारी नगर के तमाम नालियों की सफाई कराते रहें।

भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी को संचार सेवा दुरूस्त रखने व वनमण्डलाधिकारी को जिले के सभी विभागीय डीपो व गोदाम में प्रर्याप्त मात्रा में बांस-बल्ली की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से बचाव दल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिला नगर सेनानी से मोटर बोट और लाईफ जैकेट की उपलब्धता
की जानकारी ली और सभी नगर सैनिकों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।

बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदा की जानकारी देने हेतु जिला मुख्यालय में अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले का दूरभाष नंबर 07856-252412 तथा नियंत्रण कक्षों में स्थापित दूरभाषों के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश भी दिए। इस प्रकार सभी तहसील स्तर, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत में कांट्रोल रूम स्थपित किया जायेगा। इस अवसर पर सभी विभाग के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।