सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों को रौंद दिया। वहीं इस दर्दनाक हादसे में 2 मासूमों के घर पर मातम पसर गया। वहीं 2 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे। इसी दरमियान सफेद रंग की अर्टिगा को शराब के नशे में धुत कार चालक दौड़ाते हुए आया और बच्चों पर चढ़ा दिया। इस हादसे में ढाई और 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं अन्य 2 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इस हादसे के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी नशेड़ी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, बताया जा रहा है कि, यह घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र के करमपुर गांव की है।