कवर्धा : छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले से दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आ रहा हैं । तेज रफ्तार (हाई स्पीड) अनियंत्रित माजदा ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
इस खतरनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई सहम जाएगा। और ये हादसा पिपरिया थाना के खडोदा गांव में हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, पिपरिया थाना क्षेत्र के खडोदा गांव में तेज रफ्तार (हाई स्पीड) स्वराज माजदा रबेली रोड के पास पलट गया।
वहीं सामने से आ रही बाइक सवार को भी माजदा ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों इलाज जारी हैं । वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।