जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अंतर्गत पत्थलगांव के एक कॉलेज में बीते दिनों वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम हुआ था। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo sai) की धर्मपत्नी कौशल्या साय (Kaushalya sai) को भी मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था।
और यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जब छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी गाने पर नृत्य करना शुरू किया, तो सीएम साय की धर्मपत्नी कौशल्या खुद को नहीं रोक पाई। और वह स्टेज पर चढ़ गईं और छात्राओं के साथ ताल से ताल मिलाकर खूब डांस किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी को अपने साथ नृत्य करते हुए देख छात्राएं भी काफी उत्साहित हुए।
आपको बता दें कि, इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उन्हें देखकर खूब तालियां बजाई। सीएम साय की पत्नी के इस खूबसूरत डांस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री की पत्नी के इस अंदाज को लोग पसंद कर रहे हैं।
