अमरकंटक : आस्था और धर्म तीर्थ पर्यटन की नगरी अमरकंटक में आज सावन सोमवार के पहले दिन ही श्रद्धालुओं और कावड़ियों की आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश राज्य छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ देश के दूसरे राज्यों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु और कांवड़िए पहुंचे रहे हैं। जहां अमरकंटक की घाटी और वादिया बोल बम के नारों से गूंज रही है तो वहीं नर्मदा उद्गम मंदिर और कुंड में सुबह से ही लोगों के स्नान और पूजा का दौर जारी है।
बारिश और कोहरे के वजह से यहां का नजारा और भी सुंदर हो गया है। और साथी ही भक्तों का उत्साह यहाँ का खूबसूरत नज़ारा देखते ही बन रहा है। अमरकंटक उद्गम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का दौर लगातार जारी है। इस बार पड़ने वाले 8 सावन सोमवार में से यह पहला सावन सोमवार है और पहले सावन सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां के प्रति आस्था को बतला रही है।