भामाशाह और गाव वासियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा वक्षारोपोण कार्यक्रम

(सुरेश हडमत सिह) बारवा : धार्मिक स्थल देव नगरी में गरु मंदिर आतमधाम देखने योग्य है। राजस्थान राज्य के राजपुरोहित समाज का आसोतरा़ः के बाद दूसरा तीर्थ स्थल है दुसरी और लक्ष्मी नारायण मंदिर बारवा में विशाल मंदिर है जो धार्मिक स्थल है। यहा गाँव के भामाशाह और गाव वासियों के सानिधय में वक्षारोपोण का कार्यक्रम चल रहा है।

वही बारवा धर्म नगरी में गौ शाला लक्षमी नारायण मंदिर आतमधाम गरु मंदिर देखने योग्य है। और यहा गरू पूर्णिमा को मेला लगता है, जहा भोजन प्रसादी की व्यवस्था होती है, यहां 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य पुरा कर गाँव बारवा के गाँव वासियों के तवधान में अचछी पहल शुरू हुई है। बारवा गाँव बाडजीः ने बसाया था यह देखने योग्य धार्मिक स्थल है लक्षमी नारायण मंदिर आतमधाम हो या सियारामजी की बावडीः हो वास्तव में देखने योग्य तीर्थ स्थल है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।