दुर्ग-भिलाई/संतोष देवांगन : प्राप्त सूत्रों के अनुसार उतई थाना क्षेत्र के डुमरडीह की रहने वाली 18 वर्षीय प्रियंका बांधे अपनी छोटी बहन को लेकर भरी दोपहर में मरोदा ब्रिज पर पहुंची जहा दोपहर का वक्त होने के कारन ब्रिज सुनसान था। जिसके वजह से वहा इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे। की दो छात्राएं वहां पहुंची जो रिश्ते में दोनों चचेरी बहन है। दोनों बहन ब्रीज में चढ़कर अगल-बगल देखी और जब वहा कोई नहीं दिखा तो दोनों बहनें ब्रीज से एकसाथ छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की इससे बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से घायल है जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।
आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए कि वहां पर क्या और कैसे कुछ हो गया. वहां मौजूद कुछ लोगों को ये लगा कि हादसे में दोनों बहने गिर गए होंगे. मगर पता करने पर यह खुलासा हुआ कि दोनों खुदकुशी करने ओवरब्रिज पर चढ़े थे और दोनों ने एक साथ छलांग लगा दी जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे के सिर पर गंभीर चोटें आई है।
नेवई थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले के बारे में बताया कि उतई थाना क्षेत्र के डुमरडीह की रहने वाली 18 वर्षीय प्रियंका बांधे अपनी छोटी बहन को लेकर मरोदा ब्रिज पर पहुंची और कोई कुछ समझ पाते की दोनों बहन ब्रीज के ऊपर से छलांग लगा दी. प्रियंका बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। जबकि छोटी बहन 16 साल की है वह 10वीं की छात्रा है। दोनों ने खुदकुशी क्यों की है? इसके कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है वही परिजनों से अभी पूछताछ जारी है।