दुर्ग : दुर्ग संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर के नेतृत्व में सीएम मेडिकल कॉलेज के समन्वय बैठक संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला खनिज न्यास की सहायता से और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये।
बैठक में टीबी के मरीजों के लिए प्रत्येक सप्ताह टी बी यूनिट के कर्मचारी की ड्यूटी लगाने, पोस्टमार्टम के लिए गृह विभाग से अनुमति लिए जाने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्राप्त राशि के उपयोग के संबंध में, प्रसव के अंतर्गत आपातकालीन सर्जरी के लिए 25 अतिरिक्त एसएन की आवश्यकता, जिला खनिज न्यास से आवश्यक सहयोग लेने कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने के संबंध में, अस्पताल उन्नयन के लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन से प्राक्कलन बनाकर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को भेजने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग में कार्यरत बायोमेडिकल इंजीनियर का उपयोग करने पर चर्चा एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर चंदूलाल मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रंजना सिंह, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, डॉ कुलदीप सिंह, सीजीएमएससी से इंजी इरशाद इंजी ललित वर्मा, बायो मेडिकल इंजीनियर क्षीरोद्र रौतिया उपस्थित थे।