कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टमाटर, सब्जी, पेट्रोल, तेल की माला पहनकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया

देवभोग : देश मे बढ़ती मंहगाई को लेकर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे व किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पाण्डेय के नेतृत्व मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देवभोग मे मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए रैलियां निकाली। इस विरोध प्रदर्शन मे गैस कि बढ़ती मंहगाई , पेट्रोल कि बढ़ती मंहगाई, टमाटर कि बढ़ती महंगाई को लेकर टमाटर सब्जियों की माला पहनकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।



जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाकर कहा ” हमे अच्छे दिन बताकर केन्द्र कि मोदी सरकार महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ाती जा रही है। गैस सिलेंडर कि भाव हजार रुपए से ऊपर है पेट्रोल कि दाम आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। टमाटर मिर्च नींबू का भाव आसमान छु रहें हैं। इतनी महंगाई से आम जनताओं मे हाहाकार मचा हुआ है। सरकार के अच्छे दिन के वादे बुरे दिन दिखला रही।



इस विरोध प्रदर्शन के बिच किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने भी केन्द्र सरकार का जमकर विरोध करते हुए कहा सरकार हमेशा धर्म संप्रदाय जातियों कि राजनीति करती है । हिन्दू ,मुस्लिम सिख ईसाई करते हुए देश कि जनता को धर्म के नाम से तोड़ने व‌ बांटने का काम कर रही है। देश के जनताओं के बिच कायम होने वाली आपसी भाईचारे को तोड़ने का काम कर रही है।



इस विरोध प्रदर्शन मे युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे,किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे,ब्लाक सचिव नवीन सेन,एनएसयूआई जिला सचिव केशव सिन्हा,विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र बीसी,विधानसभा महासचिव खिरेंद्र दुर्गा,पुष्पेंद्र साहू, एनएसयूआई दुर्गेश मरकाम, जिला सचिव पुस्तम बघेल, सोसल मीडिया प्रभारी पुनीत नेताम,संगठन सचिव भूपेश बघेल,मोहम्मद तोहिम,ऋतिक राजपूत, सचिव ओंकार पात्र



सोसल मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी,सोसल मीडिया प्रभारी रुकचन नागेश,परमे यादव,प्रमोद बेसरा,अनिल बेसरा, जगदीश नागेश, मोटासिंग बघेल, ईनेश सोनवानी,जयप्रकाश तिवारी, आत्माराम,देश डोंगरे,हरीश डोंगरे,माणिकचंद डोंगरे,गोविदा डोंगरे,जगदीश डोंगरे,गौतम सोनवानी, डीगेश डोंगरे,मनोज डोंगरे, क्षेत्र के तमाम युवा कांग्रेस व किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।