दुर्ग -शोक सूचना* बड़े दुख के साथ आपको यह सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के महासचिव व दुर्ग जिला के दबंग पत्रकार श्री रवि कुमार जी की माताजी श्रीमती पूनम सोनकर जी का कल दिनाक 28 जुलाई को निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज 29 जुलाई दिन मंगलवार को सुंदरनगर(कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास) स्थित उनके आवास से प्रार्थना के पश्चात सुबह 11 बजे भिलाई नेहरू नगर क्रिस्चियन कब्रिस्तान की ओर रवाना होगी जहा 12 बजे अंतिम प्रार्थना के पश्चात फ्यूनरल सर्विस किया जाएगा।
*शोकाकुल*
*पत्रकार -रवि कुमार (पुत्र)*
*अविनाश कुमार (पुत्र)*
Breaking News
शोक समाचार- माताजी पूनम सोनकर का आकस्मिक निधन, आज होगी अंतिम संस्कार
Advertisement




