बिना सहमति धान विक्रय पंजीयन कराएं जाने पर धान विक्रय पर रोक एवम धान पंजीयन को निरस्त कराने की हुई शिकायत

बिना सहमति धान विक्रय पंजीयन कराएं जाने पर धान विक्रय पर रोक एवम धान पंजीयन को निरस्त कराने की हुई शिकायत

जिला मनेद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलो मीटर दूर केल्हारी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रोकड़ा सह खातेदार भूमि में बिना सहमती का धान विक्रय का पंजीयन करा लिया गया कागजों में फर्जी तरीके से सुंदर प्रसाद पिता स्वा.रामकुबारे यादव के द्वारा सभी का सहमती देकर धान विक्रय का पंजीयन कराने पर आवेदिका ललिता पुत्री स्वा.विश्वनाथ यादव के द्वारा सबंधित अधिकारियो को लिखित शिकायत देकर धान विक्रय पर रोक लगाई गई सबंधित अधिकारियो ने आश्वासन दिया गया की धान खरीदी नही किए जायेगी और ना ही टोकन कटा जायेगा बल्कि धान विक्रय पंजीयन को ही निरस्त कर दिया जायेगा मगर अभी तक फर्जी तरीके से किए गए धान विक्रय पंजीयन को

सहकारी समिति खरीदी केंद्र कछौड़ के द्वारा निरस्त नहीं किया गया है उक्त समीलात भूमि की मामला प्रकरण कोट में बिचाराधीन है उसके बाद भी अनावेदक के द्वारा सबंधित अधिकारियो को अपने प्रभाव में रखकर धान विक्रय पंजीयन करा लिया है जिससे लेकर तहसील केल्हारी में तहसीलदार को आवेदन देकर धान विक्रय को रोक लगने एवम फर्जी तरीके से बिना सहमती का पंजीयन को निरस्त कराने की आवेदिका ने लगाई गुहार

इनका कहना है की
प्रबंधक सहकारी समिति खरीदी केंद्र कछौड़
धान विक्रय पर रोक लगा दिया जायेगा धान खरीदी नही किए जाएंगे

इनका कहना है की
तहसीलदार केल्हारी
ए जानकारी मुझे अवगत करा दिए है मैं इस शिकायत में ध्यान रखूंगा और मैं सबंधित अधिकारियो को बोल दे रहा हु धान खरीदी नही किए जाएंगे

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।