पीएम जनमन आवास का निरीक्षण करने, कलेक्टर पहुंचे छुरा ब्लॉक के गांवों में …..

कमार बाहुल्य गांव धरमपुर और बिरोडार में हितग्राहियों से की चर्चा …..

जनमन योजना से पूरा होता पक्के मकान का सपना

गरियाबंद। कलेक्टर बी.एस. उइके आज छुरा विकासखण्ड के कमार बाहुल्य गांवों में पहुंचकर पीएम जनमन आवास योजना का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत खरखरा के आश्रित ग्राम धरमपुर एवं ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम बिरोडार पहुंचकर विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों के नव-निर्मित आवास एवं निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया, साथ ही हितग्राहियों से आवश्यक चर्चा भी की।

उक्त आवास प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है, जो विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिये समर्पित एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह पहल न सिर्फ सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के जीवन में एक नया उजाला लाने का कार्य भी कर रही है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हितग्राही परिवार से भेंट की और उनके आवास की गुणवत्ता, सुविधा और संतुष्टि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गांव के अन्य लोगों को भी स्वीकृत एवं निर्माणाधीन आवासों को तेजी से पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के पीवीटीजी समुदायों को सशक्त किया जा रहा है जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे हैं। यह योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, जनपद सीईओ छुरा सतीश चन्द्रवंशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर उइके ने धरमपुर के तीनज बाई कमार, देवलाल कमार एवं बिरोडार के फुलसिंह, मंटोरा एवं हुमन कमार से भी संवाद किया। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनमन के तहत आवास की सुविधा के संबंध में चर्चा की। साथ ही खेती-किसानी, आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की अपील की और कहा कि शासन-प्रशासन लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने तत्पर है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।