सरोज पांडेय के पक्ष में मुख्यमंत्री ने किया जनसभा को सम्बोधित, मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी-सरोज पांडेय

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्वशक्ति बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है, गरीब कल्याण के लिए अनेको योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है, और पिछले 10 वर्षों में देश का आदिवासी, गरीब किसान महिला, युवा सशक्त बना है उक्त उद्गार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मरवाही विधानसभा के ग्राम अंडी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा।

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार गौरेला- पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे पर आए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मरवाही विधानसभा के अंडी गांव में कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में विशाल आमसभा को संबोधित किया।

सीएम विष्णुदेव साय ने पिछली कांग्रेस सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश और छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है, उनके नेता अपनी पार्टी छोड़-छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं।

सीएम साय ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के हाथ में देश सुरक्षित है, इसलिए उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की छवि पूरे विश्व में अच्छी की है। पाकिस्तान की गीदड़ भभकी भी बंद हो गई है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी जनता को दी। सीएम ने बीजेपी को इस बार 400 प्लस सीटें मिलने का दावा किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी जी के केंद्र की सरकार गरीब कल्याण के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है वहीं विष्णु देव साय ने कहा कि भूपेश बघेल युवाओं के महादेव सट्टा चलावाकर छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रही थी।

सभा को सम्बोधित करते हुए कोरबा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक कार्य किये जिसमे 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भव्य राम मंदिर निर्माण की बात हो या कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति की बात हो, साथ हो साथ देश एक आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है।

जनसभा को जीपीएम जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक प्रणव मरपच्ची ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, लोकसभा संयोजक मनोज शर्मा, जिला प्रभारी जेपी शर्मा, विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल मंचस्थ उपस्थित हुए। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर और कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह ठाकुर, आभार महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।

सीएम साय ने सरोज पांडे के लिए मांगा वोट

सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा से लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटें बीजेपी जीतेगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव सट्टा मामले में घेरा। उन्होंने कांग्रेस की एक लाख रुपए देने की घोषणा पर भी तंज कसा। साथ ही राहुल गांधी को लेकर कहा कि इनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, मोदी जी का काम देखकर कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

इस अवसर पर लालजी यादव, कुबेर सर्राती, नीरज जैन, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, दिलीप यादव, शिवप्रताप राय, मुकेश दुबे, बृजलाल राठौर, कल्लू राजपूत, महेंद्र सोनी, राकेश दीक्षित, बालकृष्ण अग्रवाल, तापस शर्मा, छोटे लाल सोनी, शंकर चक्रधारी, लुशन राठौर, मथुरा सोनी, द्वारिका सोनी, गोपाल अग्रवाल, राजकुमार रोहणी, रमेश तिवारी, सन्दीप जायसवाल, समीरा पैकरा, सन्तोष तिवारी, ग्राम अंडी सरपंच शशीलता तंवर, मनीष श्रीवास, आयुष मिश्रा, अजय तिवारी, शिव शर्मा, राजकुमार पूरी, आशीष पांडेय, महाजन पोर्ते, सुनील शुक्ला, योगेंद्र नहरेल, सिद्धार्थ दुबे, दीपक शर्मा, रामबहादुर सिंह, भावेश केशरवानी, शरद गुप्ता, विभा नहरेल, मनोरमा गुप्ता, अंकुर गुप्ता, श्याम मिलन राठौर, सरिता राठौर, सुनीता राठौर, उमा कोशले, मीनाक्षी यादव, गंगोत्री राठौर, चित्रा सांडिल्य, सचिन जैन, गोलू राठौर, कमलेश यादव, महाजन पोरते, आकर्ष सिंह, स्नेहलता शर्मा, युवराज केवट, मीरा पाव, सौरभ बंका, गौरव शर्मा, मनीष जायसवाल, आशुतोष मिश्रा, प्रखर नामदेव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं मरवाही विधानसभा के लोग उपस्थित हुए।

कांग्रेसी बड़ी संख्या में भाजपा में सम्मिलित हुए

मरवाही पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष मरवाही जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी सहित जनपद सदस्य, सरपंच एवं जनप्रतिनिधि सैकड़ो की संख्या भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।