CM बघेल ने दिव्यांग मुन्नी को सौंपा स्वरोजगार हेतु सहायता राशि का चेक

दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बारसूर में ’’भेंट मुलाकात’’ जन चौपाल में की गई घोषणाओं पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित पालन किया जा रहा है। जन चौपाल में मुख्यमंत्री से ग्राम पुरनतरई विकासखंड गीदम के दिव्यांग मुन्नी कवासी ने स्व रोजगार हेतु आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी।

त्वरित पालन करते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर सरपंच, मंडल संयोजक तथा पंचायत सचिव के हाथो दिव्यांग मुन्नी कवासी को ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत् 50 हजार रुपये वित्तीय सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। राशि पाकर मुन्नी व उसका परिवार अत्यंत खुश है तथा आजीविका हेतु सहायता राशि प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका कहना है कि वे इस राशि से अपने ही पारा में घर पर किराना दुकान प्रारंभ करेंगे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।