सिविल जज भर्ती : CGPSC ने बढ़ाई आवेदन की तारीख, जानिए कब तक कर सकते है आवेदन

रायपुर : सिविल जज (Junior Division) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से बढ़ा दी गई है। अब 23 फरवरी तक आवेदन किये जा सकते हैं। पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी। अब इस भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो सिर्फ विधि स्नातक हैं। दरअसल पहले लॉ ग्रेजुएट होने के साथ ही अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना भी जरूरी था। वहीं अब इस शर्त को हटा दिया गया है।

इस संबंध में CGPSC की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि, हाईकोर्ट  के अं​तरिम आदेश के परिपालन में यह शर्त हटाई दिया गया है । जिसके साथ ही आवेदन की तारीख भी बढ़ाई गई है। कुल 57 पदों पर सिविल जज की भर्ती होगी। जिसके लिए 26 दिसंबर 2024 से आवेदन भरे जा रहे हैं।

ऑनलाइन आवेदन की ​आखिरी तारीख 24 जनवरी 2025 थी, जिसे अब 23 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। वहीं आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी सीजीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।