शहर कांग्रेस कमेटी ने किया पालिका घेराव , 18 बिंदुओं में सौंपा मांग पत्र

गरियाबंद। नगर में व्याप्त दुर्दशा को लेकर आखिरकार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में चेतना का संचार हुआ है, अन्यथा पालिका सीएमओ को अब तक यही लग रहा था कि यहां सिर्फ एक ही व्यक्ति को सुनना है और एक ही व्यक्ति के अनुसार काम करना है।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सोनवानी के नेतृत्व आज मंगलवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका परिषद का घेराव किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर की जनहित समस्याओं को लेकर लगातार अवगत कराया जाता रहा है, किन्तु रेखांकित समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक ध्यान ना देकर नजर अंदाज किया गया। जिससे नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पालिका का घेराव किया गया।
घेराव के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों / पदाधिकारियों द्वारा पालिका प्रशासन तथा भाजपा सरकार के विरुद्ध खूब नारेबाजी की गई और महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम गरियाबंद को मांग पत्र सौपा गया, जिसमें प्रमुख रूप से नगर की जर्जर आंगनबाड़ी भवनों को डिस्मेंटल कर नया आंगनबाड़ी बनाने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू करने, वार्ड नं 4 में नाली की व्यवस्था, स्ट्रीट वेंडरों के लिये स्थाई व्यवस्था करने, सुलभ शौचालयों की नियमित सफाई, अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने जैसी मांग की गई है।

तालाबों और साई वाटिका का निर्माण प्रमुख मांग

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने आरोप लगाया कि नगर के तीनों तालाबों के लिये महीनों पहले कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा करोडों की राशि जारी कर दी गई थी, किन्तु काम अब तक नहीं हुआ। वार्ड नं 01 में साई मंदिर गार्डन के लिये 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है, उक्त गार्डन पहले से निर्मित और हरा भरा था, अब उसे उजाड़ दिया गया है और महीनों से नया निर्माण भी नहीं किया जा रहा है।
एसडीएम विशाल महाराणा ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि जिन समस्याओं का हल स्थानीय स्तर पर किया जा सकता है तत्काल किया जायेगा, जो मांगे उच्च कार्यालय स्तर की है उन्हें आगे अग्रेषित किया जायेगा।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।