मुख्यमंत्री 8 जून को आएंगे पाटन, करेंगे “भेट-मुलाकात”

दुर्ग-पाटन : माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी 8 जून 2022 को पाटन दौरा कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी हो चुका है । निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे 1 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से निकलेंगे । सड़क मार्ग से होते हुवे सांकरा पहुंचेंगे । यहां पर वे महिला स्व सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों का करेंगे अवलोकन । बता दे की 1 बजे 45 मिनट वे सांकरा से प्रस्थान कर सीधा खुड़मुड़ी के लिए करेंगे प्रस्थान । यहां पर वे नरूवा कार्य का करेंगे अवलोकन । दोपहर 2 बजे 10 मिनट को पाटन के लिए करेंगे प्रस्थान ।

जानकारी के मुताबिक 2 बजकर 20 मिनट में पाटन के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जाएंगे । फिर अटारी में राजीव भवन का रखेंगे आधारशिला । जानकारी के मुताबिक दोपहर का खाना बघेल विश्राम गृह में खाएंगे । 4 बजे पर वे पाटन में ही आयोजित आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज पाटन राज के अधिवेशन में होंगे शामिल । इसके थिक बाद वे 5 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।