रायगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा ग्राम छाल में भेंट-मुलाकात के दौरान कई अहम घोषणाएं की है। प्यारेलाल राठिया ने सीएम बघेल को बताया तेंदूपत्ता संग्रहण करके इस साल 39 हजार रुपये मिले हैं। पिछले वर्ष 53 हजार रुपये मिले थे।
सीएम बघेल ने कहा स्वामी आत्मानन्द स्कूल में पढ़ने वाले हमारे बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हैं, अब स्कूलों में संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी, स्थानीय भाषाओं की भी जानकारी देंगे ताकि हमारे बच्चे जड़ों से जुड़े रहें।
- खरसिया और छाल के बीच माड़ नदी में बनने वाले पुल के निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करवाया जाएगा।
- खरसिया से छाल और छाल से धरमजयगढ़, छाल से घरघोड़ा रोड का निर्माण जल्दी से जल्दी प्रारंभ करवाया जाएगा।
- ग्राम सिसरिंगा में 32 केवी के नए बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
- कापू उप तहसील को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा।
- ओंगना से भंडारी पहुंच मार्ग तक सड़क का डामरीकरण किया जाएगा।
- सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ का उन्नयन किया जाएगा साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गायनेकोलॉजिस्ट की पोस्टिंग की जाएगी।
- धरमजयगढ़ में 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खोला जाएगा।