गुरु बालकदास पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा …

छत्तीसगढ़ की धरती पर शौर्य और बलिदान की जीवंत प्रस्तुति – ‘बलिदानी राजा गुरु बालकदास’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा

रायपुर : राजधानी रायपुर स्थित अंबुजा मॉल के सिनेमाघर में रविवार को छत्तीसगढ़ी फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” का विशेष प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाडा, श्री रोहित साहू सहित कई जनप्रतिनिधि और सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

फिल्म देखने के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री साय ने इसे साहस, शौर्य और सामाजिक चेतना की अनुपम गाथा बताया। उन्होंने गुरु बालकदास ने अंग्रेजों एवं पिंडारियों द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार और भुखमरी के विरुद्ध न केवल संघर्ष किया, बल्कि समाज को संगठित करने का भी प्रयास किया। उन्होंने शिक्षा का अलख जगाने, सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने और अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का विरोध करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Chhattisgarhi film 'Sacrificing King Guru Balakdas'मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा, “फिल्म ‘बलिदानी राजा गुरु बालकदास’ को पूरे छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रेरक कथा से जुड़ सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका, संस्कृति और सामाजिक एकता को सशक्त रूप से दर्शाती है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी, जिससे कलाकारों को बेहतर मंच मिलेगा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को नई उड़ान मिलेगी।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।