कोंडागांव : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी कोंडागांव अपने दो सूत्रीय मांग 34% मंहगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर गृहभाड़ा भत्ता को लेकर पांचवे दिन भी जारी रहा आंदोलन। जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल ने बताया कि आज बस्तर विकास प्राधिकरण का बैठक कोंडागांव में आयोजित हो रहा है, जिसमें बस्तर संभाग से 12 विधायक एवं तीन सांसद बैठक में सम्मिलित होने उपस्थिति दे रहे हैं।
इसलिए आज बाइक रैली आयोजन कर माननीयों के माध्यम से हम अपना पक्ष रखना चाहते हैं । आज सभी माननीयों से मिलकर हमारी मांगे कितनी गंभीर हैं और इसे किस तरह से सुलझाया जा सकता है इस पर बात रखा जाएगा। यदि भूपेश सरकार हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं होती है तो हमारा आंदोलन और भी उग्र होगा । जिला मीडिया प्रभारी श्री द्रुपद सेठिया ,अरुण दीवान एवं गुनेश साहू ने बताया कि सरकार को बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए अन्यथा इससे आंदोलन और भी उग्र होगा । जिससे शासन प्रशासन को नुकसान तो होगा साथ में भूपेश सरकार की छवि भी धूमिल होगी।





