छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन की बैठक सम्पन्न, जिला व ब्लॉक के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

पाटन: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र फेडरेशन, फेडरेशन ब्लॉक ईकाई पाटन की आवश्यक बैठक रेस्ट हाउस सभागार पाटन में सम्पन्न हुई। जिसमें क्रमोन्नति याचिका के संबंध में चर्चा एवं, सहायक शिक्षक से शिक्षक पदोन्नति सहित जिला व ब्लॉक के विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई और शीघ्र निराकरण हेतु संघ द्वारा प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही समस्त उपस्थित शिक्षकों द्वारा राज्य स्तर पर गठित क्रमोन्नति समिति का आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन की बैठकवही प्रांतीय निर्देशानुसार 21 मार्च को जिला स्तर पर कलेक्टर दुर्ग को 10 वर्ष की सेवापूर्ण करने वाले सभी शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति प्रदान करने ज्ञापन सौंपने और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने और सहयोग करने का निर्णय हुआ। ततपश्चात रंगपंचमी के अवसर पर होली मिलन कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर व मुँह मीठा कर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन की बैठकइस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सिंह परिहार, जिला पदाधिकारी अजय शर्मा व झम्मन साहू, उपाध्यक्ष द्वय राजकुमार बघेल, टेकेश्वर यदु, कोषाध्यक्ष भागेश देवांगन, सचिव चंद्रशेखर साहू, बुधारू राम निषाद, कमल देवांगन, याद राम साहू,खेलावन कुर्रे, मंगलू राम पारधी, उत्तम साहू, अजय देवांगन, हरेंद्र साहू, शम्भू साहू, चेतन लाल साहू, देव् कुमार यादव, खिलेश कुमार साहू, राघवेंद्र कुमार ध्रुव, टिकेश्वर गजपाल, झम्मन लाल सोनवानी, अशोक कुमार ओझा, दुलेश्वर टण्डन, चन्द्र कुमार सोनी, एम.के रामटेके, किशोर कुमार कुर्रे, जितेंद्र कुमार वर्मा, सी.के. मरकाम, महाबीर निषाद, कामता प्रसाद धनकर, मुकेश साहू, धीरज कुमार सिंह, सत्येंद्र कोशले, रोशन कुमार साहू, मनोज कुमार डाहिरे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संवर्ग उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।