छग : फेक ID बनाकर पति ने किया अपनी ही पत्नी की अश्लील फोटो वायरल

बिलासपुर : बिलासपुर में एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर फेक ID बनाकर अपनी पत्नी की न्यूड फोटो अपलोड करके उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बतादे की सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक युवक और युवती के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध था। दोनों एक ही जाति के हैं,पर फिर भी उनके परिजन शादी के लिए स्वीकृति नहीं दे रहे थे। जिसके कारण करीब 2 माह पहले ही युवक और युवती ने  अपने घरों से भाग कर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। प्रेम विवाह करने के बाद दोनों पति-पत्नी किराए के मकान पर अलग रहने लगे थे , लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उनके बीच विवाद शुरू हो गया। इसके चलते युवती उसे छोड़कर अपने मायके आ गई।

इस बात से नाराज होकर युवक ने इंस्टाग्राम पर फेक ID बनाई और पत्नी की अश्लील फोटो वायरल कर दी। साथ ही उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।जब युवती को घटना की जानकारी हुई तो युवती अपने भाई के साथ शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची। युवती ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की।

वही युवती को केस दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाने भेजा गया। युवती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद से युवक का कही कुछ पता नहीं चला है।युवती ने पुलिस को बताया कि पति ने उसके गहने व अन्य सामान भी रख लिए हैं। महिला ने अपना सामान वापस दिलवाने की भी मांग की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।