अमलीपदर थाने के नए उप निरीक्षक होंगे चंदन मरकाम

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद : पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने गरियाबंद जिले के विभिन्न थानों के टी.आई .को नए पदभार देते हुए उन्हें विभिन्न थानों मे पदस्थ किये गए हैं ।दरअसल बीते दिनों हुए 7 से अधिक टीआई के स्थानांतरण के बाद बहुत से स्थान रिक्त हो गए थे और नये निरीक्षकों के आगमन के पश्चात आज पुलिस अधीक्षक ने नए निरीक्षकों को नए पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।

जिनमें 11 निरीक्षक व उप निरीक्षकों को विभिन्न स्थानों पर पदस्थ किया गया है जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है गरियाबंद सिटी कोतवाली के नये निरीक्षक गौतम चंद गांवडे बनाये गये राजिम में नए निरीक्षक के रूप में राहुल तिवारी पदस्थ किए गए हैं इसी तरह फिंगेश्वर में सुशिल मलिक पदस्थ किए गए हैं।

वही श्रीमती तरसील टोप्पो को छुरा का थाना प्रभारी बनाया गया इसी तरह मैनपुर में थाना प्रभारी के रूप में सूर्यकांत भरद्वाज पदस्थ किए गए, शोभा में जय सिंह ध्रुव पदस्त गए हैं तो गरियाबंद अजक के प्रभारी के रूप में रानू गुर्दे को पदस्थ किया गया है और संतोष कुमार साहू को डीसीबी डीसीजी गरियाबंद में पदस्थ किया गया है ,पहली खान्ड में संतोष जायसवाल ( उप निरीक्षक) बनाये गये है तथा अमलीपदर में चंदन मरकाम को एवं नवीन राजपूत को आरक्षित केंद्र गरियाबंद में पदस्थ किया गया है

पुलिस विभाग का मानना है कि ईन नए थाना प्रभारियों के आने से ला इन ऑर्डर के साथ ही अपराधियों पर समुचित कढ़ाई होगी तथा कानून व्यवस्था में मजबूती आएगी और अपराधियों पर अंकुश लगेंगे

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।