रानीतराई :- स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल जैन ने आह्वान किया था कि छात्र हित एवं महाविद्यालय के विकास हेतु सभी सदस्य आर्थिक सहयोग दें!इसके पालन मे स्वयं श्री निर्मल जैन ने 1100/- रूपये प्रति वर्ष के हिसाब से प्राचार्य डॉ.अरूण कुमार मिश्रा को नगद राशि प्रदान किय !इसी कड़ी मे पत्रकार श्री धनराज साहू ने 2000/- प्रदान किया इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.आलोक शुक्ला उपस्थित थे।