CG Weather Update : राज्य में भारी बारिश की आशंका ! मानसून के प्रवेश के आसार…

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में आज 1-2 स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की आशंका है। वहीं, आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि राज्य में 2-3 दिनों के भीतर मानसून के प्रवेश के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी, वहीं किसान अगली फसल के लिए तैयारी शुरू कर पाएंगे। वहीं इस बीच आने वाले 5 दिनों तक राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं। हालांकि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग (Meteorological Department) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ राज्य में कुछ पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.3°C पेण्ड्रा रोड में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 °C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया।

सुहेला में 6 से.मी. बारिश

देवभोग, बकावंड, सुहेला-6, भैरमगढ़, माकड़ी 4, धनोरा, जगदलपुर, बस्तर, नानगुर, भोपालपटनम-3, दरभा, रतनपुर, मुकड़ेगा, लटोरी, कुमारदा, नारायणपुर, भाटापारा -2, तोकापाल, कोहकामेटा, भानुप्रतापपुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुन्दा, प्रेमनगर, फरसगांव, तमनार-1 (आंकड़े सेमी में)

सिनोप्टिक सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2-3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण आज 14.30 बजे ओडिशा राज्य के तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक क.म. दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ यह चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। जिसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और आने वाले 48 घंटों के दौरान और अधिक स्पष्ट होने की संभावना है।

दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी विदर्भ के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ हैं।  वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण के मध्यम से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से उत्तरी छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।