* दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण एवं समावेशी शिक्षा सरकार का उद्देश्य:मोनिका देवांगन…
* समावेशी शिक्षा ही वास्तविक विकास की आधारशिला: जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोलीं मोनिका देवांगन…
धमतरी: समग्र शिक्षा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम धमतरी में रखा गया ।
इस अवसर पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित हुए । मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमती मोनिका देवांगन ने कहा कि प्रतिवर्ष 03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा क्रीडा प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण आयोजित किया जाता है।
ताकि दिव्यांग व्यक्तियों को समाज में सशक्त किया जा सके और उनकी उपलब्धियों एवं प्रतिभाओं को मान्यता दी जा सके ।
इस समारोह का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इसमें छात्रों की प्रतियोगिता का आयोजन पुरस्कार वितरण ,शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में उनके अधिकारों के प्रति समान अवसर प्रदान करने पर जोर दिया जाता है।
वहीं दिव्यांग जनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेकों योजनाएं संचालित हो रही है ताकि उनका कल्याण हो सके वह आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके। इस अवसर पर समग्र शिक्षा विभाग जिला धमतरी से सभी अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक गण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।




