उमरिया : जिले से बड़ी खबर सामने आयी है ,जहां बुधवार को पिकनिक मनाने गए मुड़ गुड़ी डैम में बहन का पैर फिसल गया। जिसे बचाने के लिए भाई ने डैम में छलांग लगा दी। बहन की जान तो भाई ने बचा ली , लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक का नाम आयुष सिंह पिता कमलेश सिंह (उम्र 20) ग्राम सेमरिया का निवासी बताया गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।